ना नाकुर के बाद सहमति बनती हुई दिखाई दी!
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की शहर की यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अतुल चौबे एवं एआरटीओ सुशील मिश्रा के द्वारा निरंतर शतत प्रयास किए जाते रहते हैं ताकि शहर की संतुलित होती यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सरल बनाया जा सके।इसी संदर्भ में पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रागण में शहर के सभी ई रिक्शा चालकों की एक मीटिंग रूट निर्धारित करने को लेकर आयोजित की गई।मीटिंग में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि शहर की व्यवस्था सही रहे जाम ना लगे व्यापारियों को भी दिक्कत ना हो तथा राहगीर भी सरलता के साथ चल सके साथ ही ई रिक्शा चालक भी निर्धारित तरीके से अपने रूट पर चलकर जीवन यापन बेहतर ढंग से कर सकें इसके लिए कुल 13 रूट बनाये गए जिनको लेकर चर्चा की गई तथा इस पर चालकों द्वारा प्रारंभ में एतराज किया गया लेकिन बाद में धीरे-धीरे सहमति बनती हुई नजर आई तो वही व्यापारी नेताओं ने भी यह मांग उठाई की भगत सिंह रोड एवं अन्य प्रतिबंधित क्षेत्र में ई रिक्शा ना आने के कारण व्यापार बाधित हो रहा है इसलिए बेहतर हो कि वहां पर मानको के अनुसार एवं निर्धारित संख्या को ध्यान में रखते हुए कुछ चालकों को आने की अनुमति अवश्य दी जाए,इस पर ई रिक्शा चालकों ने भी समर्थन किया।पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अतुल चौबे ने सभी के सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया की संख्या के अनुसार चालकों को रोड पर बढ़ाया जाता रहेगा और किसी को भी दिक्कत या परेशानी नहीं आने दी जाएगी तो वही है एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा ने परिवहन विभाग से संबंधित दिक्कत एवं परेशानियों के संदर्भ में कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या यदि होती है तो परिवहन विभाग भी सहयोग प्रदान करेगा।यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने सभी रिक्शा चालकों से कहा कि मंगलवार तक अपनी जो भी बात हो वह लिख कर दे तथा अपने कागज जमा कराये ताकि निश्चित रूप से लागू करने में आसानी हो इस पर सहमति बनती हुई दिखाई दी।इस अवसर पर मुख्य रूप से पैसेंजर टैक्स अधिकारी ‘पी.टी.ओ’इरशाद अली व टीएसआई पुष्पेंद्र सिंह व व्यापारी नेता आदि मौजूद रहें।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़