शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का किया था खुलासा, उप सरपंच ने की फर्जी शिकायत – पत्रकार संघ ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग
जिला ब्यूरो चीफ
सूरज कुमार
अंबिकापुर। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन आजकल सच्चाई सामने लाने वाले पत्रकारों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगला से, जहां शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का खुलासा करने के बाद पत्रकार पर ही झूठे आरोप लगाकर फर्जी शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत जमगला के उप सरपंच अनुज प्रसाद सिंह पैकरा ने पत्रकार राजेश प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध लखनपुर थाना में जातिगत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पत्रकार गुप्ता ने उप सरपंच द्वारा शासकीय गोचर भूमि पर अवैध कब्जा और निर्माण के मामले को उजागर किया।
उल्लेखनीय है कि खसरा नंबर 193/1 की भूमि जो कि सरगुजा स्टेट सेटलमेंट रिकॉर्ड में गोचर भूमि दर्ज है, उस पर वर्ष 2020 में अनुज प्रसाद सिंह द्वारा मकान निर्माण कर अवैध कब्जा किया गया था। यह मामला न्यायालय तक पहुंचा और नायब तहसीलदार लखनपुर द्वारा उन्हें उस भूमि से बेदखल करने एवं अर्थदंड लगाने का आदेश पारित किया गया।
हाल ही में, सुशासन तिहार के अंतर्गत उक्त भूमि पर पट्टा प्राप्त करने के उद्देश्य से उप सरपंच द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर हल्का पटवारी ने बिना स्थल निरीक्षण किए ही फर्जी पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट सौंपी। इस गड़बड़ी को पत्रकार राजेश गुप्ता ने उजागर करते हुए कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की और कई प्रमुख समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किया।
इस निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते उप सरपंच द्वारा द्वेषवश पत्रकार राजेश गुप्ता, उनके पिता एवं बड़े भाई के विरुद्ध झूठे आरोप लगाए गए, जिससे पत्रकार समाज में रोष व्याप्त है।
इसी संदर्भ में भारतीय पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष परस साहू महासचिव अखिलेश जायसवाल के निर्देश पर संभागाध्यक्ष प्रफुल्ल यादव के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्टर एवं एसपी सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अखिलेश जायसवाल ने कहा कि “आज पत्रकारिता जोखिम भरा पेशा बन चुका है। सच्चाई सामने लाने पर पत्रकारों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक स्थिति है। प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करे।”
ज्ञापन सौंपते समय संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव, जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता, जिला महासचिव आमोद कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, ईबरार खान, जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र प्रजापति, जिला सचिव ओम नारायण, ब्लॉक अध्यक्ष उदयपुर दीनानाथ यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लखनपुर परमाण राजवाड़े , सूरज सोनवानी सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।
पत्रकार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में शीघ्र निष्पक्ष जांच व कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।