ग्रामीणों का आरोप रूपये लेकर पानी के टंकर भरे जा रहे हैं।वाटर सप्लाई स्किम पर
बीकानेर।जिले के छतरगढ़ कस्बे के तहसीलदार व उपखंड अधिकारी बैठते हैं।पर कस्बे की विडंबना यह है कि अधिकारी जनप्रतिनिधि कोई सुनवाई नही कर रहे हैं।कूछ वार्डों में करीब दस-बारह दिन से पानी सप्लाई नही हो रहा है। लोग 700-800 रू.से पानी टंकर डलवाने के लिए मजबूर है। गांव के शिव लोहार, मनोज शर्मा ने बताया भीषण गर्मी तापमान 46- से 48 % है। जलदाय विभाग के जेईएन एईएन कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। मजदूर वर्ग व सामान्य परिवार के लोगों के लिए पानी टंकर डलवाना कठिन है। विभाग की पाईप लाईन जगह जगह लीक है।हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है।आज वार्ड 9 के लोगों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने को तैयार हैं। ज्यादातर लोग हर घर मे पशुपालन भी करते हैं।जिससे अपना जीवन व्यापन करते हैं। सरकार ने कस्बे के वार्ड 9 मे करोड़ो की लागत से पानी की टंकी बना रखी है।पर वहां पानी नही पहुंचता लोगों का आरोप है कि जलदाय विभाग के अधिकारी अपने वाटर सप्लाई स्किम की डिग्गीयो व कुओं से सैंकड़ों ट्रैक्टरों के पानी के टंकर भरने का काम करते हैं। जिससे अधिकारीयों पर टंकर रूपये कमाई कर रहे हैं।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो रिपोर्टर विजेश पारीक।