जिससे सेवढ़ा नगर बहुत अधिक प्रभावित हुआ बाजार का व्यापार शिखर से शून्य की ओर चला गया।
यहां के पत्रकार ,समाजसेवियों, जनसेवकों ने पूरे दो वर्ष जी-जान से संघर्ष कर तमाम रोड़े झेलकर इस पुल की स्वीकृति मंजूर करा पाई थी।
स्वीकृति उपरांत नवीन पुल निर्माण शुरू हुआ ।इसे तैयार करने का जो शासन और ठेकेदार के बीच समयावधि का अनुबंध था वो 30 अप्रेल तक था।
आज 7 मई है! वस्तुस्थिति आपसब के सामने है।
सेवढ़ा नगर की तरफ जुड़ने वाले भाग का डिजाइन चैंज होने जो अनुमोदन भोपाल गया था अभी तक वो अप्रूवल नहीं हो पाया।
इस स्थिति में मेरे ख्याल से ये सपना मन से निकाला जाये कि 2025 में आप इस नवीन पुल से अपने वाहन लेकर गुजर सकेंगे।
क्योंकि अभी जो काम शेष है वहीं विशेष है – 45 दिन बाद वर्षाकाल शुरू हो जाएगा। जिससे शेष काम लंबे समय तक प्रभावित रहेगा।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव