खबर सहारनपुर से
कल शाम लगभग 5,45 बजे चिलकाना रोड स्थित बड़ी नहर में डूबते एक युवक की पीआरपी 0968 के जवानों ने नहर में छलांग लगा बचाई जान,दूसरा गहरे पानी में डूबा
पीआरवी-0968 पर तैनात पुलिस के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगेर बचाई एक जान दूसरा हुआ लापता
थाना देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पीआरवी-0968 पर तैनात पुलिस के जवानों का मानवता वाला चेहरा उस समय देखने को मिला,जब चिलकाना रोड पर स्थित बड़ी नहर में नहा रहे डूबते एक युवक को पुलिस के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूद कर बचा लिया,जबकि दूसरा युवक पानी गहरा होने के कारण हुआ लापता।आपको बता दें,कि इब्राहिम पुत्र सानी निवासी चंडीगढ़ पैलेस एवम ईस्माइल पुत्र बबलू निवासी पुल कम्बोहान दोनों ही लगभग 16 वर्षीय कल शाम लगभग 5,45 बजे हलालपुर के पास स्थित बड़ी नहर में नहा रहे थे,कि अचानक दोनों युवकों इब्राहिम व इसमाईल ने बचाओ बचाओ जोर जोर चिल्लाना शुरू कर दिया,लोग तमाशबीन बने खडे होकर यह सब देख रहे थे,किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं बनी,कि इन दोनों युवकों की जान बचा सके।कि अचानक गश्त/चैकिंग पर निकले डायल-112 की गाड़ी संख्या 0968 पर तेनात हेड कांस्टेबल कमल सिंह, कांस्टेबल पुनीत यादव एवम चालक जसवीर सिंह ने जैसे ही इन बच्चौ को डुबते हुए देखा,तो पुलिस के जवानों द्वारा बिना कुछ देरी किए नदी में कूदकर इब्राहिम नामक युवक को बचा लिया गया जबकि इसका दूसरा साथी ईस्माइल गहरे पानी में लापता हो गया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़