टिटिलागढ़ सि संतोष कुमार पटनायक की रिपोट
टिटिलागढ़ शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान प्रतिष्ठित ओम वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। गुरुवार सुबह चाहरभाठा स्थित ओम वैली स्कूल में मुख्य सलाहकार डाॅ. रबीन चंद्र पारा माणिक की अध्यक्षता में एक सम्मान सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओम वैली स्कूल के चेयरमैन श्री दीपक साहू, मुख्य सलाहकार डॉ. रोबिन चंद्रा पारा माणिक, अकादमिक प्रमुख श्रीमती निशि वेरी, मंचासीन शिवू मिश्रा थे। बैठक का संचालन वरिष्ठ समन्वयक श्रीमती सस्मिता दलाई ने किया। सबसे पहले सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को मिठाई और फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिमांशु बेहरा ने कक्षा 12वीं विज्ञान में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि अंशुमान मोहंती ने कक्षा 12वीं वाणिज्य में 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा प्रतिभा टांडी कक्षा 12वीं कला में 85.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनीं। टॉपर को आज स्कूल के चेयरमैन
दीपक कुमार साहू ने सम्मानित किया।
चेयरमैन ने घोषणा की कि जो छात्र ओम वैली स्कूल में पढ़ने के इच्छुक हैं और जिन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति शुल्क माफ किया जाएगा, जिन्होंने 90-95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं उन्हें 75 प्रतिशत और जिन्होंने 80-89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं उन्हें 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति शुल्क माफ किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभाशाली गरीब विद्यार्थियों के लिए मुफ्त शिक्षा की भी घोषणा की तथा खेलों को प्राथमिकता देते हुए इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए हमेशा प्रयास किए हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के अन्य शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने सहयोग किया।