*नालियों की नहीं हो रही सफाई रहवासी हो रहें हैं परेशान*
*कटनी=* बस स्टैंड कांपलेक्स के अंदर पहली बारिश में क्या नजारा देखने को मिला अगल बगल के दुकानदारों का कहना है की यहां पर नालियों की साफ सफाई ना होने के कारण बस स्टैंड कंपलेक्स के अंदर का नजारा इस तरह हमेशा बना रहता है जिससे हम दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस संबंध में शिकायत नगर निगम में कई बार दुकानदारों के द्वारा किया गया परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है नाली पुरी जाम पड़ी है जरा सा भी बारिश हुई तो नाली के ऊपर से पानी बहने लगता है जिसके वजह से हम सभी दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं । दूसरी ओर कचड़ा किचड़ की गंदगी जमी रहती हैं। और नाली भर जाने से पानी ऊपर बहने लगता हैं जिससे बीमारी होने का खतरा बना रहता हैं। नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए