जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर-मानपालसिह
इंडियन टीवीन्यूज चैनल
*मारहरा विकासखण्ड कार्यालय प्रकरण में एफआईआर के निर्देश*
एटा। प्रमुख क्षेत्र पंचायत मारहरा के नामांकन के दौरान विकासखण्ड कार्यालय मारहरा के पास हुई घटना के क्रम में अवगत कराना है कि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान घायल हुए एक पत्रकार के इलाज की व्यवस्था की गई। विकासखण्ड कार्यालय मारहरा के पास हुए घटना के संबंध में समाजवादी के प्रतिनिधि मण्डल एवं मीडिया बंधुओं से अलग-अलग वार्ता की गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा लिखित रूप से की गई शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी मिरहची को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
पत्रकार बंधुओं द्वारा की गई शिकायत के क्रम में भी थाना प्रभारी मिरहची को जांच कर विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम से मा0 राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा भेजे गए प्रेक्षक श्री योगेश कुमार अपर आयुक्त मनरेगा, ग्राम्य विकास उ0प्र0 को अवगत कराया गया है। प्रेक्षक महोदय द्वारा भी उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया है।