
इंडिया टी वी न्यूज चैनल
रिपोर्टर अनिल सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच 23 मई। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह के साथ वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, सुरक्षा, प्रकाश तथा अभिलेखों के अवलोकन हेतु आने वाले आगन्तुकों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं इत्यादि का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार में जगह कम होने के दृष्टिगत डीएम ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अभिलेखागार से सम्बद्ध दूसरे अन्य कमरों को भी अभिलेखागार में शामिल कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय। डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि विस्तारीकरण की कार्यवाही पूर्ण होने तक अभिलेखों के मुआयने के लिए पृथक से व्यवस्था करते हुए रिक्त हुए स्थान पर अभिलेखों के रखने का प्रबन्ध कर लिया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अग्निशमन उपकरणों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी उपकरण पूरी तरह से क्रियाशील रहें।