अथिया शेट्टी और केएल राहुल इस तारीख को लेंगे सात फेरे, शादी के ऑउटफिट भी हुए फाइनल

0
133
athiya shetty

बॉलीवुड की हसीनाओं और क्रिकेटर्स के बीच अक्सर रोमांस की खबरें सामने आती है। एक्टर्स और क्रिकेटर्स का ये प्यार कई बार देखने को मिला है। फिर चाहे वो विराट- अनुष्का हो या हार्दिक पांड्या और नताशा। कई बार बल्लेबाजों का दिल एक्ट्रेसेस के लिए धड़कता दिखाई दिया है। वही पिछले कुछ वक्त से एक और जोड़ी सबका ध्यान खींच रही है। ये जोड़ी है अथिया शेट्टी और केएल राहुल की। आपको बता दे, काफी समय से ऐसी खबरें है कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ इश्क लड़ा रहीं हैं। वही इनकी शादी को लेकर भी हर दूसरे दिन खबरें आती ही रहती हैं। कभी इनकी वेडिंग डेट तो कभी वेडिंग वेन्यू रिवील किया जाता हैं। ऐसे में अब कपल की शादी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों बहोत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसी खबरें हैं कि सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अब शादी का मन बना लिया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल जनवरी, 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबरें तो ये भी बताती हैं कि इन दिनों सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में बेटी की शादी की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं। साथ ही मुंबई लौटने के बाद केएल ने भी खंडाला वाले बंगले का दौरा किया था।
वही ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि कपल ने अपनी शादी पर पहने जाने वाले कपड़े को भी फाइनल कर लिया है। ये बात अलग हैं कि अभी तक शादी की कोई फिक्स डेट सामने नहीं आई हैं। दोनों परिवारों ने वेडिंग डेट को अभी तक एक सीक्रेट रखा हुआ हैं। वही अगर सवाल ये उठता हैं कि अचानक इनकी शादी की खबरें क्यों उड़ने लगी? तो आपको बता दे हाल ही में सुनील अपनी अपकमिंग क्राइम वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे उनकी बेटी की शादी से जुड़ा सवाल किया गया। पैपराजी ने एक्टर से पूछा कि अथिया और केएल राहुल की शादी कब होगी? तो उन्होंने कहा, जल्द होगी। ऐसे में अब देखना होगा कि ये लव बर्ड्स कब शादी की अनाउंसमेंट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here