Follow Us

बहराइच भारतीय किसान यूनियन ने बहराइच नानपारा हाईवे पर किया धरना प्रदर्शन

बहराइच में भारतीय किसान यूनियन भारत का किसान संगठन तहसील इकाई सदर बहराइच द्वारा पूर्व सूचना के अनुसार आरोहुल फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड आसाम चौराहा नानपारा रोड सलारपुर द्वारा मील के अंदर फिल्टर मशीन नहीं है लगाया गया है जिससे आसपास के किसानों के द्वारा वा खेतों में राख आकर गिर रही है जिससे किसानों का खाना-पीना खेती करना भारी पड़ रहा है जिस के संबंध में दिनांक 7 2022 को सूचना देकर 15 दिनों में समस्या का समाधान ना होने के कारण धरना प्रदर्शन की सूचना दिया गया था परंतु आवेदक उस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया किसानों की समस्या है आरोहुल फ्रूड प्राo लिo आसाम चौराहा से नानपारा रोड सलारपुर जनपद बहराइच से मिला हुआ है मिल से निकल रही राख पर अकुंस लगाने हेतु फिल्टर मशीन लगवाया जाए या फिर मेल को बंद कराया जाए जब तक मेल में फिल्टर नहीं लगाया जाता है तब तक मिल के विरुद्ध धरना प्रदर्शन चलता रहेगा मिल से निकलने वाली राख जो किसानों के खेतों को खेतों पर बुरा असर पड़ता है इसकी राख करीब 5 किलोमीटर तक उड़ती रहती है सलारपुर ग्राम लगभग कई लोगों की आंखें चली गई हैं कई लोगों को कैंसर हो गया है नील से होने वाले खेतों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है किसानों के खेत में राख का बहुत बुरा असर पड़ रहा है सब्जी को इंसान और जानवर के खाने लायक उपस्थिति रही है सलारपुर गांव में लोगों का रहना हो रहा है दुश्वार वहां के लोगों का कहना है इससे हमारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और आने वाली नई पीढ़ी कभी जनजीवन अस्त व्यस्त रहेगा जब तक इस मिल का कोई उपाय नहीं होता है तब तक वहां के लोगों में आक्रोश भरा पड़ा है लेकिन वहां के लोग लाचार उनके बाद कोई सुनने वाला नहीं|

ब्यूरो चीफ जितेंद्र बहादुर

Leave a Comment