बहराइच मे भीम आर्मी ने भीमराव आंबेडकर जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई

0
17

बहराइच मे विश्व में भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है साथ ही साथ देवीपाटन मंडल के सभी जिलों में विश्व के छठे विद्वानों में से प्रथम विद्वान भारतीय संविधान निर्माता भारत के नारी के मुक्तिदाता बोधिसत्व परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 132 वी जयंती पर आप सभी देवीपाटन मंडल के सभी जिलों में
डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 132 जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई इसी क्रम में जिला बहराइच में विशाल शोभायात्रा एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम गोबराहा थाना रानीपुर से शोभा यात्रा निकाली गई गुमराह कार्यक्रम का आयोजन भीम आर्मी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र भास्कर जी सुभाष भास्कर आदि ने किया जिसका नेतृत्व भीम आर्मी के देवीपाटन मंडल संयोजक एसके राजगुरु जी कर रहे थे हजारों की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता रोड पर थे और जय भीम का नारा गूंज रहा था जैसा कि मंडल अध्यक्ष जी ने कुछ दिन पहले कहा था कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर बहराइच को नीला कर दिया जाएगा तो आज हुजूरपुर रोड कैसरगंज रोड पयागपुर विशेश्वरगंज नानपारा आज मैं बड़े पैमाने पर तहसीलों को अंबेडकर जयंती जुलूस निकाला गया गोबराहा से कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल सह संयोजक गुरुजी कर रहे थे जिसमें हजारों की भीड़ थी शासन प्रशासन को यातायात सुधारने में पसीने छूट रहे थे, और गुमराह से हजूर पुर रोड होते हुए रमवापुर चौराहा शुक्रिया रंजीतपुर में एक और भीम आर्मी काफिला जिसका नेतृत्व कर रहे थे मिला और फिर यह काफिला बढ़ता गया जिसमें महिलाओं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरा हजूर पुर रोड डीएम चौराहा पानी टंकी जय भीम के नारों से गूंज उठा|
मंडल संयोजक जी ने कहा कि अब बहुजन जाग गया है कब तक आप परमिशन के नाम पर लोगों को मुकदमा के नाम पर आते रहोगे अब यह कारवां रुकने वाला नहीं है हम भीम आर्मी के लोग सिर्फ राजनीति करने के लिए बाबा साहब को माल्यार्पण नहीं करते हैं बल्कि दिन-रात संघर्ष करते हैं ताकि हमारा समाज जागरुक हो और इसको रोक पाना असंभव है इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे आदिल पुर में रामू बौद्ध जी ने सभी कार्यकर्ताओं को नाश्ता और पानी की व्यवस्था कराई साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं बाबा भीमराव अंबेडकर पर पहुंचकर बाबा साहब को माल्यार्पण कर रेल यात्रा को समाप्त किया जिस में उपस्थित रहे भूख भूख ग्रुप में मंडल संयोजक इसकी राजगुरु जी रामचंद्र भास्कर नरेंद्र भानु विजय रामूवालिया ब्लॉक अध्यक्ष महेश भास्कर राघवेंद्र धिवर अशोक पुष्कर पैलेस पुष्कर ब्रेन आर्य सुनील मोहम्मद हुसैन अंजू राव आदि सैकड़ों बीमार भी प्रकार एवं कार्यकर्ता व सैकड़ों बहन बेटियां माताएं इसमें प्रति भाग लिया जिस जिस तरह से यह काफिला निकला है आने वाले दिनों में इंकलाब लाएगा जिन शासन प्रशासन की ड्यूटी लगी थी रास्ते में उन सब का बहुत बड़ा योगदान रहा सबको बहुत-बहुत धन्यवाद जय भीम|

Indian tv news ब्यूरो चीफ Jitendar bahadur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here