जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील के अंतर्गत रामनगर ब्लाक के नेवादा नंबर दो मे रात बुधवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने एक नहीं दो नहीं तीन घरों को बनाया अपना निशानाl बताते चलें कि चोरी किस जगह पर हुई किसके यहां हुई पहली घटना राधे मोहन तिवारी के यहां चोरी हुई सभी सामान बिखरे हुए ताला तोड़कर तीन ताले तोड़कर चोरों ने दिया अंजामl दूसरी घटना नेवादा नंबर दो इंद्रेश कुमार तिवारी के यहां जिनके यहां शटर का ताला तोड़कर दरवाजे का ताला तोड़कर पेटी बॉक्स में रखे गए सामान को चोरों ने बनाया अपना निशानाl तीसरी घंटा नेवादा नंबर दो पान कुमारी के यहां जिनका ₹6000 रुपए और कई गहने चोरों ने बनाया निशानाl बताते चलें कि मौके पर सीसी कैमरा टीवी लगे हुए थे एक कैमरे का केवल तोड़ा गया, केवल तोड़ते हुए सीसी कैमरे में फोटो आई हुई हैl भुक्तभोगी 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया l पुलिस आकर मामले की छानबीन कीl उन्होंने कहा कि सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामले की जांच होगी l पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ हैl
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट