फिरोजाबाद:- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन की मंशा के अनुसार महिला कल्याण विभाग फिरोजाबाद ने जनआधार कल्याण समिति के समन्वय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत किड्स कॉर्नर हैप्पी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें, बाल कल्याण समिति, महिला कल्याण विभाग, सखी सेंटर, बाल विकास परियोजना विभाग सहित विद्यालय व संस्था सदस्यों ने धूमधाम से कन्या जन्मोत्सव मनाया और स्टीकर चिपकाते व पेंपलेट का वितरण करते हुए सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं व टोल फ्री नंबरों के साथ साथ विधिक सेवाओं के विषय में विस्तार से बताया। इस दौरान प्रथम श्रेणी न्यायपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रो. उग्रसेन पांडेय ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ दिलाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए छात्र व छात्राओं ने अतिथियों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद