जौनपुर जिले की मड़ियाहूं तहसील के अंतर्गत ईदगाह के मैदान में जिला स्तरीय टूर्नामेंट मड़ियाहूं मैग्नेट सिटी 2023 कप द्वारा कराया गया

0
51

आपको बता देना चाहता हूं जहांगीर सभासद रवि मौर्य के द्वारा आयोजित किया गया मुख्य अतिथि मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उप जिला अधिकारी लाल बहादुर जी के द्वारा फीता काटकर मैच का प्रारंभ किया गया इसके बाद सभी टीमों ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्रगान किया आपको बता देना चाहता हूं मड़ियाहूं में जिला परिषद टूर्नामेंट 12 साल बाद पुणे एक बार फिर से मडियाहू के ईदगाह मैदान में कराया गया जिसमें मड़ियाहूं की जनता का भरपूर सहयोग रहा स्टेडियम मैं हजारों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहे और मैच का आनंद उठा रहे हैं आपको बता देना चाहता हूं इस मैच में बहुत सारे लोगों का योगदान है 50 बच्चों को इस मौके पर आजादी की 75 महोत्सव पर टी-शर्ट वितरण किया गया जो खेल के मैदान में सुरक्षा दृष्टि को देखेंगे जिन का योगदान है इस तरह नाम है कमाल फारुकी समाजसेवी डॉक्टर परमजीत सिंह तामेश्वर जायसवाल विवेक निगम उर्फ मल्लू छोटे लाल जायसवाल लक्ष्मी नारायण चौरसिया सरदार गब्बर सिंह विनोद सेठ सफीक सिद्दीकी इमरान सिद्दीकी कॉमेंटेटर विष्णु दत्त पांडे निर्भय जौनपुर एमएस अंसारी स्कोरर इश्तियाक अहमद अत्ताउल्लाह खान डॉक्टर मोहम्मद आलमगीर डॉ विजेंद्र श्रीवास्तव डॉक्टर मेराज टीवीएस डॉ एस आलम डॉ वकार अहमद शिबरा खान मोहम्मद इश्तियाक हाशमी जाहिद खान
डॉ वकार म मेंराज टीवीएस सफीक सिद्दीकी एडवोकेट यूनुस नदीम फारुकी इमरान सिद्दीकी गुड्डू जाहिद खान फहीम अहमद लड्डू लक्ष्मी नारायण चौरसिया कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

जौनपुर से ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here