Follow Us

सामाजिक एवं मानव अधिकार संस्था द्वारा दर्जनों स्कूल के शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

गोरखपुर (भटहट) उत्तर प्रदेश गोरखपुर जनपद के विकासखंड भटहट अंतर्गत अमरनाथ सिंह स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज गुलरिहा में आज एक सामाजिक एवं मानव अधिकार संस्था ब्रेक थ्रू के द्वारा भटहट ब्लाक के दर्जनभर स्कूल के अध्यापकों को प्रशिक्षण देने हेतु एक कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर संस्था के आभा सिंह ,नीलम राजवंशी, अनुराधा गौड़ तथा महेंद्र मौर्या ने अध्यापकों को शिक्षा और शिक्षण के विषय में व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया। ट्रेनर के रूप में आभा सिंह द्वारा अध्यापकों को 5 मिनट आंख बंद करके अपने बचपन के दिन याद करने को कहा गया। साथ ही एक लेखन प्रतियोगिता कराया गया कि आप जब पढ़ते थे उस समय विद्यालय में क्या अच्छा लगा या क्या खराब लगा ,उसी माहौल को अपनाते हुए अपने जिंदगी में भी परिवर्तन लाइए ।कहानी, गेम ,सब हुआ ।प्रशिक्षण लेने वाले में रत्ना श्रीवास्तव, अनीता ,सूरज चौरसिया, खैरुल्लाह, रामेश्वर ,बलराम, रामविलास ,मोतीलाल, प्रदीप कुमार ,सत्येंद्र मौर्य, आदि दर्जन भर अध्यापक उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता- सतीश तिवारी

Leave a Comment