
शुक्लागंज क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 के राजीव नगर में इस समय बिजली विभाग की मनमानी देखने को मिल रही है। राजीव नगर में रहने वाली सरस्वती देवी का कहना है कि दिनांक 23/11/2022 को बिजली का बिल 5848,00 रुपया बिल ब्याज सहित जमा किया था। उसके बाद दिनांक 22/12/2022 को बिजली बिल निकालने वाले ने 548,30 का बिल निकाल दिया जब उससे कहा गया तो उसने कहा कि आप जेई से बात करिए।
सरस्वती देवी का कहना है कि हम लोग गरीब तबके के लोग हैं जिसके कारण हम लोगो की कोई नहीं सुनता है और हम लोगों के साथ मनमानी की जाती है। जो मन में आया बिल निकाल दिया जाता है। बिजली विभाग की इस लापरवाही से हम लोगो को काफी समस्या होती है लेकिन बिजली विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है।
इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्टिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव