बानसूर में बेखौफ बदमाश, युवक को दिनदहाड़े मारी गोली

0
20

बानसूर में बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने दिन दहाड़े मील पर कार्य करने वाले एक मजदूर को मारी गोली। मजदूर की हालत बनी है गम्भीर। गम्भीर हालत में बानसुर उपजिला अस्पताल से किया रैफर। लोगों ने एक बदमाश को मोटर साईकिल सहित दबोच लिया तथा उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। बदमाश के बैग में दो लोडेड पिस्टल और जिन्दा कारतूस मिले। जानकारी के अनुसार प्रकाश यादव ने रोजाना की तरह जैसे ही बानसूर के मंडी रोड ढाणी चौलाई के पास स्थित आयल मील पर पहॅूचकर बाईक खड़ी तो पीछे से बाईक पर आये दो बदमाशों ने उस पर एकाएक तीन फायर की दिये। जिसमें से दो गोलिया प्रकाश यादव को लगी। गोली आवाज सुनकर आसपास लोगों ने पहूॅचकर एक बदमाश को बाईक सहित दबोच लिया और घायल को तुरंत उप जिला अस्पताल में पहूॅचाया। जहॉ हालत गम्भीर होने के चलते रैफर कर दिया। पकड़े गये बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here