प्रशासन की सक्रियता से बड़ा हादसा टला लक्ष्मणगढ़ कस्बे में गुरुवार को सुबह मुरली मनोहर मंदिर के पास स्थित चाय की दुकान में आग लग गई। गनीमत रही कि वहां रखे सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ। हालांकि हादसे में फर्नीचर, एल्यूमिनियम के दरवाजे सहित दुकान का अन्य सामान जल गया। आग की लपटों को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र रुहेला ने पुलिस व नगरपालिका को सूचना दी। पुलिस ने दमकल कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बाठोद निवासी पीड़ित कमलेश भड़िया उर्फ केदार ने एक माह पहले ही रहनावा निवासी दुकान मालिक सत्येंद्र जाखड़ से दुकान किराए पर ली थी। प्रतिदिन की तरह वह चाय बना रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई। वह कुछ समझ पाता इससेपहले पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई। हादसे के बाद मौके पर थानाधिकारी मनोज भाटीवाड व चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मय जाप्ता पहुंचे। हादसे के दौरान आसपास की दुकानों में भी हल्की लपटे • पहुंच गई। सूचना से समय पर पहुंची दमकल से कर्मचारियों ने लोगों के सहयोग से समय रहते आग पर काबू पा लिया।
इन्डियन टी वी न्यूज रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान