रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट
श्री महाशिवरात्रि के उपलक्ष में श्री जटेश्वर महादेव सेवा समिति, श्री शिवशक्ति प्रभात फेरी सेवा समिति तथा श्री शिव प्रभात फेरी सेवा समिति के सदस्यों ने मिलकर श्री गोपाल गौशाला रुपनगर में भगवान भोले बाबा तथा माता पार्वती का चार पहर पूजन तथा यज्ञ किया।
जिसमें पंडित सोनल शास्त्री जी द्वारा सारी पूजा विधि विधान के साथ संपन्न करवाई गई तथा सभी समितियों तथा शहर वासियों से सहयोग से करवाए गए महाशिवरात्रि के कार्यक्रम को भोलेनाथ द्वारा मंजूर करवाने की प्रार्थना की गई।