
चिन्हित मरीजों का होगा निशुल्क ऑपरेशन
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। वरिष्ठ नागरिक संगठन के तत्वावधान में वन ग्राम रैयतवाड़ी में निशुल्क आई कैंप संपन्न हुआ। शिविर में बैतूल के विजन सेंटर में डॉ.पीके वर्मा ने 35 आदिवासी मरीजों के मोतियाबिंद की जांच की। कैम्प में संगठन के श्री गलफट, नरेन्द्र दीक्षित, अरूण यादव, श्रीमती शुभा आदि मौजूद थे। आगामी आई कैम्प 14 जून को मर्दवानी के पंचायत भवन में, 15 जून को मोहपानी के वन विश्राम गृह में और 16 जून को बैतूल गंज के सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में होगा। सभी चिन्हित मरीजों को 16 जून को चिकित्सालय की एंबुलेंस बस से भोपाल भेजा जाएगा। जहां 17 जून को मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे। संगठन ने बताया कि चिन्हित मरीज अपने साथ आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति का लाना आवश्यक होगा।