
नर्मदापुरम के युवाओं की अनोखी पहल जन्मदिवस पर करते है वृक्षारोपण-
नर्मदापुरम के युवा समाज सेवी शिवा मेषकर ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में शहीद पार्क नर्मदापुरम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सभी मित्रों के द्वारा पेड़ लगाकर, प्रण लिया गया कि हम सदैव पेड़ पौधों और पर्यावरण की देखभाल में अपना योगदान देंगे। युवाओं के द्वारा अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में इस प्रकार के आयोजनो से समाज को एक नई दिशा मिलेगी।और पर्यावरण को हरा भरा करने में योगदान मिलेगा।
अजय कुमार वर्मा ने बताया कि इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।
नीरज कैथवास ने कहा कि यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है।इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।
राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है।
शिवा मेषकर ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें।
वृक्षारोपण करने वालों में अजय कुमार वर्मा, नीरज केथवास, ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र मेषकर,विमल मीणा, शेखर पाल, राजेंद्र धाकड़, अनीश राजपूत, ओम वर्मा, शुभम शर्मा,सागर संतोरे, बानी कटारिया, घनश्याम वर्मा,शिवम गौर, सौरभ चौधरी, साहिल जयसवाल, आकाश जाखोदिया, गौरव चौधरी, अजय नरवरिया, पवन यादव, सागर केवट, विट्टू गोस्वामी, सोनू केवट नितिन अहिरवार आदि लोग उपस्थित रहे।