
उत्तराखंड/ऋषिकेश परमार्थ आश्रम निकेतन के संत श्री चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज की प्रेरणा से अमेरिका की मूल जो 25 साल पहले भारत के सनातनी तीर्थ भ्रमण के दौरान साध्वी बनना तय कर सनातन धर्म को अपनाकर संत चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज को गुरु बनाकर साध्वी भगवती देवी बन गई।आज परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश मे राजस्थान के कथा वाचक संत श्री मूरलीधर जी महाराज के मुखारविंद से मासिक श्री राम कथा चल रही है।इस अवसर पर आज साध्वी भगवती देवी को आज संतो द्वारा आशीर्वाद समारोह हुआ।इस अवसर पर परमार्थ आश्रम निकेतन के संत श्री चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज जिन्होंने आज तक 200 देशों मे सनातन धर्म की पताका फहराई व पर्यावरण के प्रत्रि भी काफी काम किये है।,मलूक पीठाधीश्वर संत श्री राजेन्द्र दास जी महाराज,योग ऋषि रामदेव जी महाराज,मंहत श्री निर्वाणी अखाड़ा रविन्द्र पुरी जी महाराज, आचार्य बालकृष्ण जी महाराज,श्री हरि चेतनानंद महाराज, अन्य संतो कि पावन उपस्थिति रही संतो ने आशीष वचन कहे। राजस्थान व अन्य राज्यों से परमार्थ निकेतन आश्रम में राम कथा श्रवण करने वाले हजारों राम भक्त उपस्थित थे।सभी को संतों के वचन सुनने का सोभाग्य मिला।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो चीफ विजेश पारीक की रिपोर्ट