झाझा प्रखंड के बोड़वा पंचायत में निकला एक विशाल रसैल वाईपर स्नेक मची हड़कंप

0
25

ग्रामीणों ने इस बात की सूचना झाझा थाना SHO राजेश शरण को दी एस एच ओ राजेश शरण ने तुरंत सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी लेकिन कुछ घंटा बीत जाने के बावजूद भी फॉरेस्ट विभाग की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची ग्रामीणों ने इस बात को पुनः फिर से सूचना दी सूचना मिलते ही झाझा थाना प्रभारी SHO राजेश शरण ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर रसैल वाईपर स्नेक को अपना जुगाड़ तकनीकी से रेस्क्यू कर उसे बिना किसी नुकसान पहुंचाए सही सलामत झाझा के जंगल से रिलीज कर दिया। SHO शरण ने कहा कि स्नेक हमारी पर्यावरण मित्र है पर्यावरण की रक्षा करती है इसे मारना नहीं चाहिए यदि कोई भी स्नेक सांप को ग्रामीण क्षेत्र में इधर उधर भटकते मिले तो उसे मारना नहीं चाहिए तुरंत फॉरेस्ट विभाग को सूचना दीजिए।

जिला रिपोर्ट सुदामा दास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here