पड़ोसी विधवा की जमीन हड़पने के लिए उनके ही पुत्र राजनारायण ने अपनी वृद्ध मां को नींव में लिटाकर

0
72

उन्नाव, पड़ोसी विधवा की जमीन हड़पने के लिए उनके ही पुत्र राजनारायण ने अपनी वृद्ध मां को नींव में लिटाकर, उनके ऊपर डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास विधवा महिला बिन्देश्रृरी की जमीन पर जबरन कर रहे अवैध कब्जा। पीड़िता बिन्देश्रृरी द्वारा थाना से लेकर एसडीएम व डीएम तक लगा चुकी न्याय की गुहार लेकिन दबंगई के दम पर पड़ोसी राजनारायण, बृजकिशोर पुत्र गण रामकिशन ने फिर शुरू किया निमार्ण कार्य। दबंगों की अपनी वृद्ध मां पर डीजल डालने की करतूत कैमरे में हुईं कैद वीडियो हो रहा वायरल, दबंगों के आगे शासन प्रशासन नतमस्तक नजर आ रहा है एक विधवा की जमीन पर अवैध हो रहा है अवैध कब्जा, पीड़िता के पति का लगभग पच्चीस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है अपनी दो पुत्रियों के साथ मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाती है, पूरा मामला जनपद उन्नाव के तहसील सफीपुर थाना आसीवन क्षेत्र के ग्राम बरौकी का है|

इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्ट्रिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here