सिरौली के ग्राम प्रधान चंदू प्रजापति की भतीजी नंदनी के जगह पर छोटी बहन को श्री राम जानकी दिनकर इंटर कालेज में हाई स्कूल की परीक्षा देते समय उड़ाका दल ने पकड़ा। मामला रामनगर ब्लाक के जोगापुर गाँव का।
प्रधानाचार्य ने कहा हमारे यहां श्रेया प्रजापति ले अपने बहन के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रही थी जिसका नाम नंदिनी प्रजापति है हमको यह जानकारी हुई कि उसके चाचा प्रधान हैं जिनका नाम चंदू प्रजापति है उन्होंने कहा था कि तुम जाकर परीक्षा तो कुछ नहीं होगा गेट पर 10 अध्यापक लगाए गए थे चेक करने के लिए वहां पकड़ पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि 5 से 6 साल की उम्र में आधार कार्ड बन जाता है उसमें फोटो मिला ना बहुत ही मुश्किल काम है और कंप्यूटर जो फोटो आई है उसमें भी चेहरा मिलना काफी मुश्किल का काम है आपको बता दें कि स्थिति में गांव से फोन आया कि कोई बच्ची दूसरी बच्ची की जगह पर परीक्षा दे रही है जब हमें इसकी जानकारी हुई मेरे मोबाइल पर बहुत सारे अधिकारियों का फोन आया तहसीलदार मड़ियाहूं भी मौजूद है तो हमने जाकर चेक किया वह गलत पाई गई जिसका नाम श्रेया प्रजापति है वह अपनी बहन नंदिनी प्रजापति की जगह बैठकर पेपर दे रही थी और हमने महिला कांस्टेबल को बुलाया है और उसके ऊपर करवाई होगी|
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट