
खबर सहारनपुर से
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते बदमाशो पर भारी पड़ रही है जनपद पुलिस
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस की अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
आज दोपहर थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ भिड़े बाईक सवार गौकशो से,2 गौकशो को लगी गोली
आमने सामने की इस भीषण मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ हेतु पुलिस द्वारा चलाई गई दो बदमाशों को लगी गोली,तीसरा बदमाश भी काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार
घायल/गिरफ्तार दोनों गौकश/बदमाश फरमान पुत्र सुलेमान उर्फ बुदधू एवम काला पुत्र मसूद अस्पताल में हुए भर्ती
पौन घंटा लगातार चली पुलिस व बदमाशों के बीच इस मुठभेड़ में गौकशो द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे उपनिरीक्षक राजेंद्र राठी
तीनों बदमाशों के कब्जे मौके से 3 देशी तमंचे,7 जिंदा/3 खोखा कारतूस,1 मोटर साइकिल व गौकशी के बेइंतहा उपकरण हुए बरामद
जिस मामले की जानकारी एक बाइट के माध्यम से एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी दी गई
अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ आज दोपहर गस्त/चैकिंग पर निकले थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह व उनकी पुलिस टीम का गौकशो से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली इनका तीसरा साथी भी काम्बिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार।बेहट के सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र राठी भी बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली की चपेट मे आने से बाल बाल बचे।तत्काल घायल गौकशो को कराया अस्पताल में भर्ती।घायल/गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे मौके से अवैध असलहा,मोटर साइकिल एवम बेइंतहा गौकशी के उपकरण हुए बरामद।आपको बता दें,कि बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह, राजेंद्र राठी,हेड कांस्टेबल भूपेंद्र,कांस्टेबल संदीप एवम हर्ष के साथ आज दोपहर लगभग 1,15 बजे कलसिया नहर पटरी पर चेकिंग पर थे,कि अचानक तभी कलसिया गांव की तरफ से पटरी-पटरी काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये,संदिग्ध प्रतीत होने पर तीनों को हाथ दिखाकर रूकने का इशारा भी किया गया,पर वह नहीं रूके तथा तीनों बदमाशों द्वारा तेजी के साथ बाईक भगाते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की व नहर पटरी से नीचे जंगल की और भागने लगे,साहसिक पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए बदमाशों का पीछा किया गया,तो कुछ ही दूर जंगल में जाकर बदमाशों की मोटर साइकिल हड़बड़ाहट के कारण फिसल कर गिर गयी तथा बदमाशों ने फिर से जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी,फिर भी पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी तथा बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया लेकिन बदमाश नहीं माने,एक बार फिर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी,इस पर पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ न्यूनतम फायरिंग के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर वहीं पर गिर गए तथा बदमाशों की तरफ से फायरिंग बंद होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।घायल अभियुक्तगण की पहचान फरमान पुत्र सुलेमान उर्फ बुद्धू निवासी गांव पठानपुरा एवम काला पुत्र मसूद निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर के रूप में हुई।घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।फरार बदमाश इसरार पुत्र इकराम निवासी ग्राम सिसौना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को भी काम्बिंग के दौरान जंगल से घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।तीनों गौकशो के कब्जे से 3 देशी तमंचे,7 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस,सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल व गौकशी के बेइंतहा उपकरण 2 छुरी,1 कुल्हाड़ी,1 रस्सा व लकड़ी का गट्टा आदि सामान बरामद किया गया। अभियुक्त फरमान थाना बेहट का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जो थाना बेहट पर पंजीकृत पुलिस मुठभेड़ की धारा 109(1) बीएनएस में वांछित चल रहा था जबकि अभियुक्त फरमान उपरोक्त के विरूद्ध गौकशी, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में लगभग 21 मुकदमे पंजीकृत है,तथा अभियुक्त इसरार उपरोक्त एक अभ्यस्त किस्म का शातिर अपराधी है जिनके विरूद्ध लगभग आधा दर्जन मुकदमें विभिन्न थानों मे दर्ज है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़