
खबर सहारनपुर की बेहट तहसील से
उपजिलाधिकारी बेहट मानवेन्द्र सिंह से आने वाली 7 तारीख में ईद उल अज़हा के मौके पर रज़ापुर ईदगाह में एक ही जगह नमाज़ कराने के लिए ताकि सभी लोगो को सहूलियत हो सके इस निमित सम्मानित ग्राम प्रधान बेगपुर इकराम मलिक जी,ग्राम प्रधान अलीपुरा असलम मलिक जी,ग्राम प्रधान अबाकपुर दिलशाद मलिक जी,ग्राम प्रधान समसपुर कामिल मलिक जी सहित क्षेत्र से आए साथियों के साथ मुलाक़ात की
रोहित सिंह राणा
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़