सुल्तानपुर शहर से सटे पांचोपीरन स्थित पशु बाजार पर प्रशासनिक छापा

0
20

सुल्तानपुर शहर से सटे पांचोपीरन स्थित पशु बाजार पर प्रशासनिक छापा। एसडीएम सदर सीपी पाठक और कोतवाल राम आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में पिकअप वाहन पर‌ लदे मिले 73 बकरी। बिना लाइसेंस जारी हुए पशु बाजार चलने पर वाहन समेत बकरियां भेजी गई द्वारिकागंज चौकी, मचा हड़कंप। दो माह से लाइसेंस का आवेदन जिला पंचायत में लंबित, अफसरों की सत्यनिष्ठा पर उठे सवाल। अपर मुख्य अधिकारी हरिओम बोले, दो माह से जांच पड़ताल से गुजर रहा पशु बाजार के लाइसेंस का आवेदन। सपा विधायक ताहिर खां बयान, लाइसेंस जारी करने के लिए एसडीएम सदर मांग रहे 11 लाख का सुविधा शुल्क। बिना अपराध पीटे गए व्यापारी, अफसरों के खिलाफ हम जाएंगे हाईकोर्ट। सुविधा शुल्क नहीं देने पर पुलिस और एसडीएम कर रहे उत्पीड़न।

संजय कुमार यादव ब्यूरो चीफ अमेठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here