
भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश कृषि मंत्री रतलाम आगमन विशेष।
रतलाम जिले में अनेकों स्थान पर मंच बनाकर मध्य्प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ढ़ोल नगाड़े के साथ एक नया जोशिला उत्साह और पार्टी मे प्रभावशाली रोष देखा गया ।
जिला रतलाम मेंआयोजित कार्यकम
दैनिक भास्कर रतलाम द्वारा श्री जी पैलेस में कृषि कर्मण्य अवार्ड एवं सरपंच कॉन्क्लेव में सम्मिलित होकर प्रदेश और देश मे रतलाम का नाम रोशन करने वाले अंगूर स्ट्राबेरी जाम ,टमाटर तथा अन्य उत्पादनिक फसले के कृषको को शील्ड व सम्मान पत्र भेंट कर समान्नित किया व साथ ही उपस्थित किसान जन समूह को संबोधित किया।
इस दौरान किसान कल्याण एंव कृषि विकास मंत्री श्री कमल जी पटेल, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, रीटा. विकास अधिकारी LIC डॉ ओ. पी. पाठक, ड्यूक पाइप्स एंड पंप डिस्ट्रीब्यूटर श्री राजेश पगारिया, ड्यूक पाइप्स एंड पंप मध्यप्रदेश हेड श्री शीतल जेन, शाखा प्रबंधक LIC श्री अरविंद सावंत, श्री ओ पी पाठक ,डायरेक्टर कारगिल ऑर्गेनिक प्रोडक्ट श्री यतेंद्र सिंह जाट, क्रेडाई श्री संदीप व्यास, विश्वकर्मा पेट्रोकेम प्रा.लि. श्री रतन जांगिड़, कृषि विभाग जिला अधिकारी श्री विजय चौरसिया, भाजपा पदाधिकारी, बड़ी संख्या में कृषक एंव सरपंच गण उपस्थित रहे।
रतलाम सैलाना रोड़ बड़बड़ स्थित श्री जी पैलेस मे अन्दर मंच पर कार्यक्रम की रूपरेखा इस तरह बनाई सर्वप्रथम मंच पर विराजित होने से पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल ने दीप प्रज्वलित कर छोटी छोटी बालिकाओं को तिलक लगाकर चरण पूजन व प्रणाम किया तद्पश्चात कार्यकम का शुभआरम्भ कर मंच पर विराजित हुये ।
भारत माता की जय के साथ श्री रतलाम के महापौर श्रीप्रहलाद जी पटेल दैनिक भास्कर परिवार द्वारा किए गए कार्यक्रम की विवेचना कर जाट समाज के यशस्वी कमल जी पटेल कृषि मंत्री को फूल माला से सम्मानित के साथ स्थान दिया ।
कृषि आधार पर ग्रामीण विधायक दिलीप जी मकवाना एवं समस्त मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन कर भारतीय जनता पार्टी का विस्तार एवं विकास को मजबूत बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जारी की गई कई उपलब्धिया के साथ खाद मे दी जाने वाली सब्सेटी व अन्य किसान हितेशी योजनाओं से आने वाले भविष्य के सुगम ओर सरल बना कर आमजन सरपंच महाअनुभवों तथा रतलाम के प्रगति शील किसानों को अवगत करवाया गया ।
मार्गदर्शन करने वाले श्री कमल जी पटेल मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री किसानों के हित में किए गए कार्यों का बखान कर सराहनिय गुणगान प्रारम्भ कीया ।
श्री कमल जी पटेल ने पधारे हुए सभी सरपंच और पदस्थ मंचासीन का स्वागत करते हुए माननीय श्री मुख्यमंत्री जी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के कार्यकाल में कृषि से संबंधित दी गई योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए किसानों की आय को सुनिश्चित करने के लिए आलू औऱ अनाज के भाव को भंडारण कर बढ़ते रेट में बेचने पर आधारित सुझाव दिया ।
तथा उदहारण के तौर पर पानी की बॉटल पर m r p रेट पर टिप्णी करते हुए किसानों की फसलें पर भी फिक्स रेट सम्बन्धित जानकारी दे लगभग एक घन्टे तक किसानों के हितों की बातों पर बल दे कर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार की है ।
रतलाम जिले के ग्रामीण विधायक श्री दिलीप जी मकवाना तथा नगर निगम के महापौर श्री पहलाद जी पटेल कृषि मंत्री कमल जी पटेल , भारतीय जीवन बीमा निगम के श्री ओमप्रकाश जी पाठक दैनिक भास्कर न्यूज चैनल परिवार ड्यूक मोटरपम्प सप्लायर्स रतलाम तथा अन्य पदस्थ मंचासीन अभियक्ति गण की उपस्थिति में दैनिक भास्कर न्यूज़ चैनल के द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रगति पत्र तथा जिले के ग्राम पंचायतों के सभी सरपंच को प्रशंसा , पत्र अवार्ड देकर किसानों को सम्मानित किये ।
प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्य प्रणाली की जानकारी सभी उन्नति शील किसानों व जनता को दी ।
मध्य्प्रदेश राज्य तथा केन्द्र शासन , से जारी की गई राहत व बीमा राशि एवं श्रमिक कार्ड योजना संबल योजना, ग्राम सड़क योजना, एवं आयुष्मान कार्ड संबंधी सुविधा की जानकारी जनता को देते हुए कहा गया कि जिस भी किसी गांव में कोई कारणवश त्रुटि से कोई परिवार छूट गया हो तो उसको जल्दी से जल्दी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्ड बनाए जाएं।
वर्धा पेन्शन,कल्याणी विधवा पेंशन योजनाओं
एवं अन्य योजना का लाभ हर पात्र लोगों तथा छोटे बड़े हर जरूरतमंद लोगों को दिया जावे ।
प्रगतिशील किसान के लिए हर आने वाली फसलों के दाम को सुव्यवस्थित कर किसानों की आय दोगुनी करने के संबंध में किसानों व सरपंचों को मार्गदर्शन दिया गया।
कृषि मंत्री ने संबंधित अधिकारी को चेतावनी दी है कि अगर कोई परिवार किसी योजना से वंचित होता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी निकटतम पदस्थ अधिकारी की रहेगा और उसके निजी सैलरी से उसका भरण पोषण किया जाएगा ।
इस बात को सुनिश्चित कर आने वाले समय में कोई भी शासकीय योजनाओं से वंचित ना हो ।
और घर और हर घर जाकर योजना के बारे में किसानों को अवगत कर अपना दायित्वों का योगदान दें जनता को लाभान्वित किया जाना चाहिए।
लोकसभा व राज्यसभा चुनाव में200 सीटे से ज्यादा270 सीटे लाने तक का हौसला बुलंद किया है ।
लगभग सभी सीटे भारतीय जनता पार्टी द्वारा हासिल करने की बात कही है ।
छिंदवाडा से प्रभारी मंत्री होने के साथ 29 सीटें जीतने का दावा किया है । यह बात यक्तिगत मीडिया कर्मियों दैनिक भास्कर तथा इंडीयन टीवी न्यूज़ दोलत पाटीदार डेलनपुर चीफ़ ब्यूरो रतलाम वअन्य पत्रकार बन्धु के साथ कही गई हैं ।
कार्यकर्म के पश्चात दैनिक भास्कर न्यूज चैनल की तरफ़ से आने वाले किसानों ,सभी सरपंचों सम्बंधित पार्टी के समस्त लोगों को भोजन करवाया गया लगभग शाम4बजे कार्यक्रम निर्विघ्नता पूर्वक सम्पुर्ण हुवा ।
दौलतराम ब्यूरो चीफ