संवाददाता मंगल सिंह चौधरी
गोंडवाना के युवा नेता सतीश नागवंशी की तामिया के पास इटावा में एक सभा में हुई जमकर पिटाई,जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि सतीश नागवंशी पिछले चुनाव में विधानसभा से चुनाव टिकिट दिया गया था, अंत में सतीश नागवंशी ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया था।जिससे गुस्साए लोगों ने सतीश नागवंशी को भरी सभा में ही पीटा, और दलाली बंद करो के नारे लगाए।पार्टी के युवाओं ने कहा कि पार्टी के दलालों की वजह से पार्टी के दो टुकड़े हो रहे हैं,जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है। बताया जा रहा है कि अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सतीश नागवंशी को पार्टी से निष्कासित कर सकती है।