सूरत गुजरात से ब्यूरो चीफ सुमित शुक्ला की रिपोर्ट
जगह जगह पर TRB वाले धौंस जमाकार रास्ते से आने जाने वाहनों को रोक रोक कर वसूली कर रहे है.. दंड के नाम पर! सूरत के लोग अब हद से ज्यादा TRB वाले से परेशानी का सामना कर रहे है. और TRB वाले के साथ कुछ सूरत के पुलिस भी साथ देते है.. सूरत मे लाइसेंस RCbook. हेलमेट के नाम पर दंड वसूलाने का भ्रस्टाचार काफ़ी जोरो सोरो से चल रहा है.. इसका सामना बेचारे छोटे मोटे लोगो को काफ़ी समय से करना पड़ रहा है. इसके पहले हमने TRB के जवान साजन भड़वाड का भी खुले आम सूरत पुलिस के साथ गुंडा गर्दी से आने जाने वाले वाहन चेकिंग के बहाने वसूली करने का वीडियो सामने आया था.. जब एडवोकेट मेहुल बोघरा ने आवाज उठाई तो उनपर TRB का जवान साजन भड़वाड ने जान लेवा हमला कर दिया था.. TRB जवान का वसूली करने का गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रहा|
ब्यूरो चीफ सुमित शुक्ला की रिपोर्ट