
*मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण।।*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज अंतर्गत PHC भकला एवं PHC कुंडासर पर आयोजित मेले का निरीक्षण CMO बहराइच ने किया । मेले में आये लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मिलते हुए मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। भकला प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाने ,कोविड बूस्टर डोज को शतप्रतिशत पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए गए। ई श्रम कार्ड सभी असंगठित कामगारों के बन जाये इसके लिए आये हुए लाभार्थियों को ई श्रम कार्ड के लाभ के विषय मे जानकारी प्रदान किये।। निरीक्षण के दौरान होम्योपैथी एवं आयुर्वेद के स्टाल को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर डॉ एन0के0 सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज एवं BPM भी उपस्थित रहें।
Indian tv news bahraich