आज अंबेडकर भवन हरसोरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि रमेश अम्बावत ग्राम पंचायत हरसोरा रहे सर्वप्रथम बाबा साहेब की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया उसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें 51 पौधे अलग-अलग प्रकार के लगाए गए समिति के सदस्यों द्वारा पौधों की देखरेख वह पानी की जिम्मेदारी दी गई

सभी सदस्यों ने अपने घरों में 1,2 पौधे लगाने की जिम्मेदारी ली पेड़ पौधे लगाने से वायु प्रदूषण खत्म होता है वह पशु पक्षियों को पेड़ पौधों से छाया मिलती है अंबेडकर सेवा समिति हरसोरा के अध्यक्ष चेतराम आर्य, राधेश्याम मास्टर जी ,बस्ती राम मास्टर जी, जगदीश पंच, राजकुमार V.D.O, दलीप कुमार ,मुकेश नैनावत, शशि, राजेंद्र कुमार पत्रकार, डॉक्टर राजपाल ,अजय पवन बागोरिया ,आदि उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्टर जीतू सैनी दी इंडियन टीवी न्यूज राजस्थान