
जितेन्द्र निगम व्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़
छतरपुर में सरकारी गेंहू चोरी करने के मामले में बड़ा खुलासा,असली मास्टरमाइंड निकला भाग्य लक्ष्मी रोड लाइंस परिवहन का असली ठेकेदार विकास कुमार केसरवानी रीवा निवासी ठेकेदार विकास कुमार केसरवानी ने फर्जी सूर्यप्रताप सिंह को दिया था पेटी पर परिवाहन का ठेका,फिर सूर्य प्रताप ने दिया अध्यक्ष पति महादेव खटीक को पेटी पर ठेका,और हो गया लाखो का गेंहू चोरी का खेल सूत्रों की माने तो रीवा जिले के चाकघाट त्योंथर निवासी ठेकेदार विकास कुमार केसरवानी पहले भी रीवा सहित अन्य जिले में कर चुका सरकारी गेंहू की हेराफेरी,पुलिस और प्रशासन बारीकी से करे जाँच तो होगा बड़ा खुलासा छतरपुर डिकोली और लखनगुंवा समिति से 28 लाख कीमत का 3 ट्रक सरकारी गेहूं चोरी के मामले में अब एक और चोकाने बाला खुलासा हुआ है,सरकारी गेंहू चोरी के मामले में असली चोर,असली भाग्य लक्ष्मी रोड लाइंस परिवहन का ठेकेदार विकास कुमार केसरवानी पिता संतोष कुमार केसरवानी है जिसके साथ सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन ने सरकारी गेंहू परिवार का अनुबंध किया था,मास्टरमाइंड विकास कुमार केसरवानी ने अपना एक फर्जी सूर्य प्रताप नाम का ठेकेदार खड़ा किया जिसके नाम कागजो में पेटी पर परिवाहन का ठेका दे दिया,मास्टरमाइंड विकास कुमार केसरवानी की चाल यही रहती अगर कभी फसे तो जो फर्जी पेटी ठेकेदार होगा वही फसेगा,इसी तरहा मास्टरमाइंड विकास कुमार केसरवानी ने करीब 4 से 5 साल पहले रीवा में भी किया था और उसके फर्जी ठेकेदार को जेल भी जाना पढा था,अगर पुलिस और प्रशासन बारीकी से जाँच करें तो कई करोड़ो का सरकारी गेंहू चोरी का मामला उजागर हो सकता है भाग्य लक्ष्मी रोड लाइंस परिवहन के मास्टरमाइंड विकास कुमार केसरवानी से अब इस मामले में इंट्री होती है BJP नगरपालिका अध्यक्ष पति की जिसने सरकारी गेंहू को चोरी कर रखा था प्राइवेट गोदाम पर दरसल भाग्य लक्ष्मी रोड लाइंस परिवहन के फर्जी ठेकेदार सूर्य प्रताप सिंह ने पेटी ठेकेदार भाजपा की महाराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष पति महादेव खटीक को परिवाहन का ठेका दिया जो जो पूरी तरहा फर्जी बड़ा दिख रहा है,यह पूरा खेल सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के अधिकारियो के संरक्षण में चलता है,सरकारी गेंहू की हेराफेरी में सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के अधिकारी की भी भूमिका संधिक्त रहती है तभी तो अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते है,फिलहाल इस मामले में अभी तक राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण किसी पर एफआईआर दर्ज नही हुई है,लेकिन ADM छतरपुर द्वारा नोटिस जारी किए गए थे,सूत्रों की माने तो आगे और भी खुलासा चोकाने बाले होंगे मास्टरमाइंड विकास कुमार केसरवानी,ओर सूर्य प्रताप सिंह के