खेतिया मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा खेतिया शहर से होकर गुजरती है खेतिया शहर के बैरियर चौराहे पर आज बाजार का दिन होने कई बार जाम लगता रहा,दोपहर में लगभग डेढ़ घण्टे लगा रहा। जाम मध्य प्रदेश की सीमा से आने वाले वाहन, शहर के भीतर से आने वाले वाहन व महारास्ट्र की ओर से आने वाले वाहन तीनों ही रास्तों से वाहनों के एकत्र होने पर तीनों ही और लगभग 1 किलोमीटर से लंबा जाम लग गया । खेतिया शहर में आज हाट बाजार का दिन है आने वाले समय में सांस्कृतिक पर्वों होली,भगोरिया,रंग पंचमी ऐसे में शहर में लगने वाले जाम से निजात कहां तक मिलेगी मध्यप्रदेश के सीमा पर बसे खेतिया शहर में लंबे समय से एक बाईपास की आवश्यकता है बैरियर चौराहे पर न सिर्फ बाजार के दिन ही नहीं सामान्य दिनों में भी कई बार जाम लगता है आज बाजार का दिन होने से बाजार में भीड़ है वहीं यातायात के साधन भी बहुत आ रहे हैं जिसके चलते लगातार लग रहा है जाम।चौराहे पर तीनों ही और से वाहन आते है वही सड़को पर दो वाहन गुजरना भी मुश्किल रहता है।ज्ञात रहे कि खेतिया सेंधवा मार्ग अब लोकनिर्माण विभाग राजमार्ग के पास है जल्द ही बायपास को लेकर कार्यवाही होनी चाहियें।
तहसील रिपोर्टर- प्रशांत सिरसाठ