
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
का पर करू सिंगार पिया मोर आंधर
हजारीबाग : खतियानी परिवार का बैठक 24 मई 25 को पुराना धरना के नजदिक अशोक राम की अध्यक्षता मे हुई, बैठक में दुख जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि, झारखंड सरकार को जिस उम्मीद से झारखंडी जनता अपने कीमती वोट देकर बहुमत दिलाई सरकार उस पर खरे नहीं उतर पा रही है, कार्यालयो में दलाल अपनी जीविका चला रहे हैं, और गरीब मासूम जनता से रुपये पैसे लेकर काम करवाते हैं पूर्व की यूपीए सरकार ने जनता के हित में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का अधिकार जनता को मिला था उस सरकार के बदले में 2014 से दिल्ली में देश की सरकार स्थापित है वह जनता को शुद्ध नहीं ले रही है झारखंड सरकार भी केंद्र सरकार के अनुकरण कर रही है उसके द्वारा सूचना अधिनियम के अधिकार को ठंडे बस्ती में रख दिया गया है विपक्ष भी इस भ्रष्टाचार मैं सम्मिलित प्रतीत होता है चुकी सरकार के महत्व में इस पर ठोस कदम नहीं उठा रही है सूचना के अधिकार अधिनियम के लिए मुख्य सूचना आयुक्त रहता था जिसकी नियुक्ति आज तक झारखंड सरकार नहीं कर पा रही है जनता भ्रष्टाचार के कारण त्राहि त्राहि कर रही है और कोई सुनने वाला नहीं है। खतियानी परिवार के महासचिव मोः हकिम अपने हर बैठक में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराती रही है लेकिन अभी तक मुख्य सूचना आयुक्त के अभाव में जनता खुले आम लुटी जा रही है, झारखंड सरकार से यह मांग करता हूँ की जल्द से जल्द मुख्य सूचना आयुक्त को बहाल करें। कल दिनांक 23 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को लगभग 2:00 बजे खतियानी परिवार के वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ सह झारखंड आंदोलनकारी नेत्री शैलेश टिनाभेंगरा जो ग्राम मरहेता सदर प्रखंड हजारीबाग को आकस्मिक मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गई जिसमें खतियानी परिवार ने शोक व्यक्त किया
तथा उनकी आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा उनके परिवार के सदस्यों को ईश्वर ढाढस या शांति प्रदान करने की प्रार्थना की
बैठक में उपस्थित प्रदीप कुमार मेहता मोहम्मद आशिक, विजय मिश्रा, मोहम्मद फखरुद्दीन, सुरेश महतो बोधी साँव, सुनीता कश्यप, सुनीता टोपनो मुन्नी देवी, संतोष कुमार, महेश राय, वो अन्य उपस्थित थे,
निवेदक
मोहम्मद हकीम
महासचिव खतियानी प
रिवार