
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
शेख भिखारी हॉस्पिटल हजारीबाग में 3 दिन से बच्चे नाक मुंह से कर रही है वह लड़की उल्टी ।
समाजसेवी अभिषेक कुमार ने श्रेष्ठ हॉस्पिटल में इलाज करने का लिया भार
हजारीबाग: पटना मेडिकल कॉलेज(PMCH)से बड़ा मामला (SBMCH)शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में हजारीबाग से इतिहास मे पहली बार तीन दिन से एडमिट है बच्ची नाक और मूंह से खून की उल्टी कर रही है। लेकिन इलाज नहीं हो रहा है मलेरिया , टाइफाइड ,blood का और सारा टेस्ट कराया जा रहा है लेकीन है दिल में छेद ? Blood भी चड़ाया गया । किसी ने मेरा नंबर दिया था पीड़ित परिवार ने लगाया मुझे कॉल रोते रोते लगाया मदद का गुहार सभी जगह मदद के लिए भटका लेकिन कुछ नहीं हुआ अभिषेक भैया आप कुछ कर सकते हैं मेरी बेटी का दिल का छेद का इलाज करवा दीजिए आप पहले भी बहुत सारे बेटियों का इलाज कर चुके हैं वह भी फ्री सारा खर्च आप उठाते हैं पता चला है। जैसे ही पहुंचे सदर अस्पताल समाजसेवी अभिषेक कुमार अटेंडर और नर्स से पूछा जो आउट सोर्सिंग कंपनी के द्वारा रखा गया है सभी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया तब जाकर सुपरटेंटेड अनुकरण जी को फोन लगाए अभिषेक कुमार ने सारा चीज बताया गया यह के हालातो को फिर उन्होंने डांट फटकार लगाया और तुरंत डॉक्टर भेजl मैंने यह भी पूछा कि जब एक्सरे-रे मशीन यहां पर है तो फिर क्यों बाहर भेजा जाता है पेशेंट को आखिर यह हॉस्पिटल में दलाल क्यों रहते हैं पैथोलॉजी के सभी अटेंडर और नर्स का रहता है कमीशन खोरी और मिली भगत बहुत ही गुस्सा आया मुझे कैसे लूट रहे लोगों को खुलेआम आउट सोर्सिंग कंपनी के रखे गए सारे लोग ही खुलेआम धज्जियां उड़ाते प्राइवेट नर्सिंग होम और पैथोलॉजी भेज रहे हैं सबसे बड़ा दोषी तो यह लोग है यह लोगों पर एफआईआर होना चाहिए अगर तू इतना की बात करने के लिए कुर्सी से उठाते भी नहीं है किसी का डर भय नहीं है पिडत इलाज करने वाले से ऐसा बात करेंगे लगता है कि कहीं का कलेक्टर है उस बेटी का हालत को देखते हुए उनके परिवार को बताया और 108 एंबुलेंस से रांची रिम्स रेफर करवाया
वहां पर जाकर बढ़िया से चेकअप करा ले और अगर पता चलता है दिल में छेद है तो तुरंत मुझे कॉल करें फ्री इलाज कराऊंगा
अभिषेक कुमार ने कहा मैं धर्म देखकर नहीं इलाज करता हूं इंसानियत और मानवता देखकर इलाज करता हूं उससे बड़ा कुछ नहीं कुछ लोगो को सरकारी अस्पताल राजनीतिक मंच बना चुके हैं कारगर उपाय कोई नहीं कर रहा है अभिषेक कुमार ने कहा मेरा भी वक्त आएगा सबसे पहले स्वस्थ व्यवस्था ठीक करेंगे कोशिश तो लगातार सेवा कर रहा हूं जहा होता है जाता हूं ठीक करवाता हूं इतना तो है निजी अस्पताल हो या सरकारी अस्पताल मेरा नाम से डर तो है और काम जल्दी होता है मेरे संज्ञान में आ जाता है तो गलत तो होने नही देते