
खबर जनपद से
जलेसर में आंधी तूफान से मौत होने पर एसडीएम ने मृतक के परिजनों के अकाउंट में सहायता राशि पहुंचाई
जलेसर एसडीएम भावना विमल ने मृतक के परिजनों के घर पहुंच कर मृतक विवेक प्रताप सिंह की पत्नी निशा सिंह के अकाउंट में ₹400000 की धनराशि पहुंचाई
वही ग्राम बराई कल्याणपुर में मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी इंद्रावती के अकाउंट में ₹400000 सहायता राशि पहुंचाई
एसडीएम भावना भवन ने बताया फिलहाल चार-चार लाख रुपये देवी आपदा के तहत मृतक के परिजनों सहायता राशि पहुंचाई है
मृतक परिवार के अकाउंट में एक ₹100000 की किसान दुर्घटना बीमा के तहत भी पहुंचाई जाएगी राशि एसडीएम
एसडीएम ने भैंस की मौत होने पर भी किसान को 37500 आर्थिक सहायता पहुंचाई आंधी से नीम का पेड़ भैंस पर गिरने से मौत हो गई थी
गति दिवस जलेसर में तेज आंधी तूफान आने से दो लोगों की मौत हो गई थी
एटा एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने परिजनों के घर पहुंच कर ₹4 लख रुपए की राशि पहुंचाई
अलीगंज तहसील क्षेत्र में विपिन मोरल एसडीएम ने परिजनों के घर पहुंच कर सहायता रस पहुंचा
एसडीएम भावना विमल ने मृतक परिवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की
यूपी के एटा जलेसर अलीगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत का पूरा मामला
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज़ एटा