
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ समेत पूरे देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का प्रकोप काफी हद तक कम हुआ है जिसके कारण उत्तर प्रदेश समेत देश के लगभग सभी राज्यों ने लॉकडाउन से लोगों को काफी ढील दी है लोगों को लॉकडाउन से ढील देने के साथ ही ऐसा लगता है कि लोगों के मन से कोरोना महामारी का भय समाप्त सा हो चुका है, इस कारण कई लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क पहनना ही छोड़ दिया है या फिर अपने चेहरे पर मास्क नाम मात्र का लगा रखा है इन लोगों की लापरवाही ही कहीं कोरोना संक्रमण कि तीसरी लहर का मुख्य कारण न बन जाए, यह लोग यह भूल चुके है कि 1 माह पूर्व पूरा देश कोरोना संक्रमण से इतना बुरी तरह बेहाल था कि पूरे देश अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन की भारी किल्लत थी इसके साथ ही शव दहा ग्रहों में लंबी कतारें लगी हुई थी परंतु इससे लोग अनजान होकर बिना मास्क के सड़कों पर निकल रहे हैं शायद इन लोगों को यह नहीं पता कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है।
स्पेशल रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ