मैं पुरा जावरा भगवान राम के जन्म उत्सव रामनवमी के पर्व पर राम ही राम के नाम से पुरा जावरा गुंजा एक ही नारा एक ही नाम हर घर भगवा छायेगा राम राज फिर आयेगा

0
25

हनुमान चालीसा समिति मठ मंदिर नया मालीपुरा जावरा के तत्वाधान मैं पुरा जावरा भगवान राम के जन्म उत्सव रामनवमी के पर्व पर राम ही राम के नाम से पुरा जावरा गुंजा एक ही नारा एक ही नाम हर घर भगवा छायेगा राम राज फिर आयेगा|

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा तहसील में पुराने मठ मंदिर राम लला के जन्म उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां पर 25 हजार की संख्या मैं राम भक्त और हनुमान भक्त देखने को मिले। जिसमें कहीं संत भी उपस्थित हुए। जिसमें संतों के द्वारा भक्तों को संबोधित करा और हनुमान चालीसा समिति के द्वारा संतों का स्वागत अभिनंदन हुआ। उसके बाद भगवान श्री राम की 12 फीट की प्रतिमा की अनोखीक छाकिया , बगिया और ढोल नगाड़े,डीजे , बेंड बाजोगे के साथ और कम से कम 100 डोल के साथ जावरा के नया मालीपुरा से हो कर घंटा घर ,रतलामी गेट, एवं विभिन्न मार्गों से करीबन 3 किलो मीटर तक राम भक्त ही रामभक्त भगवा रंग ध्वजा लेकर और केसरिया कपड़ों में नजर आये। शोभा यात्रा से पुर्व दोपहर 12 बजे मठमंदिर पर भगवान राम की महाआरती हुई उसके बाद महा प्रसादी वितरण हुई।हनुमान चालीसा समिति के राजेन्द्र मंडलोई ने बताया की प्रमुख वक्ता आचार्य रामस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज उज्जैन , मुकेश मोलवा अंतरराष्ट्रीय ओजस्वी कवि, विश्व हिन्दू परिषद के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सांवला उपस्थित रहे हैं।

जावरा इंडियन टीवी से विजय पंडित की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here