राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना 21 मार्च को भिवाड़ी आएंगे, ‘इण्डस्ट्रीज कनेक्ट’ का उद्घाटन करेंगे

0
27

जयपुर, 20 मार्च। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना 21 मार्च को अलवर जिले में भिवाड़ी आएंगे। वह यहां राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से होने वाले ‘इण्डस्ट्रीज कनेक्ट 2023’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

आरएसएलडीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुश्री रेणु जयपाल ने बताया कि ‘इण्डस्ट्रीज कनेक्ट’ का मुख्य उद्देश्य स्किल गैप को दूर कर रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है जिसके लिए रिक्रूट, ट्रेन एंड डिप्लॉय (आरटीडी) मॉडल के तहत कंपनियों के साथ एमओयू भी किया जाएगा। यह आयोजन राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक होगा। इस दौरान विभागीय चुनौतियों के समाधान के बारे में भी विचार किया जाएगा।

कार्यक्रम में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव श्री पीसी किशन, आरएसएलडीसी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुश्री रेणु जयपाल, अलवर जिला कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार सोनी एवं बीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रोहिताश्व तोमर भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here