
बून्दी राजस्थान सरकार ने 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह पर रक्तदाता नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के संस्थापक को 26 जनवरी 2023 को राज्य स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ. के.एल. मीणा एवं निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने स्वास्थ्य भवन जयपुर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशासन द्वारा कई बार सम्मानित
रामलक्ष्मण मीणा को इस सम्मान से पहले एक बार संभागीय आयुक्त द्वारा संभाग स्तर पर, 4 बार जिला कलेक्टर द्वारा जिला स्तर पर, एक बार हाडोती गौरव सम्मान से और राजस्थान की अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
ये है सामाजिक सेवाये
यह सम्मान ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा द्वारा सराहनीय सेवा कार्य रक्तदान शिविर(जरूरतमंद मरीजों, थैलेसीमिया, गर्भवती महिला व अन्य मरीजों की जान बचाने के लिए), रक्तवीरों के लिए सम्मानित समारोह प्रोग्राम आयोजित करना,
पर्यावरण सुरक्षा हेतु पौधारोपण, गरीब छात्रों के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना व कोचिंग ट्यूशन फीस माफ करवाना, वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम और हॉस्पिटल परिसर में फल वितरित करना, जरूरतमंदों को कपड़े वितरण, पक्षियों के लिए परिंदा बांधना, बेजुबान जानवरों के लिए चारा पानी डालना, खोई हुई चीजो को वापस लौटकर ईमानदारी का परिचय देना, कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा बनकर अपनी सेवाएं देना व दोस्तों के साथ मिलकर अपने हाथों से खाना बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाना जैसी अनेक सेवाओं के आधार पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
इनको किया अपना सम्मान समर्पित
ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा ने बताया कि यह राज्य स्तरीय सम्मान उन सभी रक्तवीरों और समाजसेवियों को समर्पित है जो नि:शुल्क और नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं और अपने समय की परवाह न करके दूसरे लोगों की जान बचाने में लगे रहते हैं।
इनका जताया आभार
रामलक्ष्मण मीणा ने उन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों, रक्तवीरों, समाजसेवियों का आभार जताया जिन्होंने मेरी सेवा भाव को देख करके इस मुकाम तक पहुंचाया।
संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी