नगर परिषद प्रांगण में हुआ शपथ विधि समारोह संपन्न

0
27

हाल ही में संपन्न हुए बड़वानी जिले की सात नगर निकायों के चुनाव में जहां छः नगर निकायों पर भाजपा पुनः काबिज हुई पलसुद नगर परिषद जहां विगत 15 वर्षों से सत्ता में काबिज भाजपा को हराकर पलसूद नगर परिषद पर कांग्रेस अपनी नगर परिषद बनाने में कामयाब हुई जिसका शपथ विधि समारोह नगर परिषद प्रांगण में सम्पन्न हुआ नवगठित नगर परिषद के शपथग्रहण समारोह मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 13 पार्षदों ने पद एवं कर्तव्य की शपथ लेते हुए नगर के विकास में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही वहीं शपथ विधि समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक चंद्रभागा किराड़े ,मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह जी पटेल ,विशेष अतिथि बाला बच्चन विधायक राजपूत पूर्वग्रह मंत्री मध्य प्रदेश शासन, विशेष अतिथि सचिन यादव पूर्व मंत्री कसरावद विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमा वास्कले की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े द्वारा नगर विकास में 1000000 दस लाख रुपए देने की अनुशंसा की है वही राजपुर विधायक द्वारा भी ₹500000 पांच लाख नगर विकास में देने की अनुशंसा की है इस अवसर पर पक्ष विपक्ष को बुलाकर नगर के विकास में अपना संपूर्ण योगदान देने की अपील भी की है अतिथियों द्वारा की नगर परिषद प्रांगण में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हुए शपथ विधि समारोह का संचालन कांग्रेसी नेता राजेंद्र सोनी द्वारा किया गया इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष विनोद तायल, सरदार चौहान ,गिरिश जायसवाल रामेश्वर गोले ,नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र वत्स सहित नगर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ|

बड़वानी ब्यूरो ओमप्रकाश गोले की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here