विजनटेक इंडिया के जोनल हेड विमल मिश्र पहुंचे लखनऊ से पलिया और साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा नगला के शाखा प्रबंधक ने जायजा लेकर सेंटर खोलने की दी अनुमति। पलिया कलां थाना छेत्र में दो बैंक मित्रों के द्वारा की गई धोखा धडी को लेकर सचेत हुए बैंक मैनेजर और विजनटेच इंडिया कंपनी। ग्रामीणों को बैंक मित्र के द्वारा लेन देन की राशिद प्राप्त करने को बताया और गरीबों को ठगी से बचने का मंत्र। प्रधान मंत्री दुर्घटना बीमा योजना 2 रुपए से लेकर 400 तक सालाना बीमा लेकर किसी भी दुर्घटना होने पर पारिवारिक लाभ के बारे में जानकारियां दी।
संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी