
22 मई को आसकते है गुनौर सीएम शिवराज सिंह पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा में 22 मई को आएंगे शिवराज सिंह चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया ने कार्यक्रम प्रस्तावित होने की जानकारी दी। शुक्रवार को जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह गुनौर एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम आयोजित इस्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम में जिले के सांसद बीडी शर्मा जिला प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे। अन्य वरिष्ठ नेताओं की कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है फिलहाल गुनौर विधानसभा में कांग्रेस के विधायक हैं भाजपा प्रत्याशी की थोड़ी ही मतों से हार हुई थी जिले मैं 3 विधानसभा है जिसमें दो भाजपा विधायक हैं गुनौर विधानसभा के लोगों को उम्मीद है मुख्यमंत्री जी दे सकते हैं बड़ी सौगात। चुनावी सर गर्मियों के चलते दिन पर दिन नेताओं के दौरे आना शुरू हो चुके हैं जिन नेताओं को 4 वर्ष कहीं जिले में दिखते नजर नहीं आए वही अब गांव-गांव डेरा डाल कर भ्रमण कर रहे हैं जनता से सरोकार रखते नजर आ रहे हैं वहीं गुनौर विधानसभा के सलेहा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों की सीएम मांग है कि सलेहा में शीघ्र कॉलेज बनाया जाए मामा के भांजी भांजे अपने श्रेत्र मैं कॉलेज कोर्स कर सकें कॉलेज ना होने की वजह से 12वीं के बाद विद्यार्थियों को 40 से 50 किलोमीटर दूरी पर पढ़ाई करने हेतु आवा गमन करना पढ़ रहा है आवागमन में अधिक खर्चा व परिजनो को वहीं चिंता का विषय भी बना रहता है
वहीं कुछ अभिभावक खर्च व लड़कियों के आवागमन से परहेज़ रखते हुए पढाई बंद करवा दे रहे हैं सलेहा श्रेत्र के लोगों को उम्मीद है कि सीएम कालेज शीघ्र बनाये जाने की कर सकते हैं घोषणा
ब्यूरो चीफ कमलाकांत मिश्रा