हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रहे उक्त प्रकरण का गंभीरता के साथ संज्ञान लिया है

हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रहे उक्त प्रकरण का गंभीरता के साथ संज्ञान लिया है।

 

बेहद प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि Ex-मुस्लिम समीर पिछले लगभग 03 साल से जनपद के ‘पाडली गुर्जर’ नामक स्थान में नहीं रह रहा है और न ही जनपद हरिद्वार में कहीं भी पवित्र कुरान की बेअदबी का कोई प्रकरण हुआ है।
इस बात की जानकारी की जा रही है कि मूल रूप से ये मामला कहां का है ताकि हरिद्वार पुलिस अथवा संबंधित द्वारा तद्नुसार विधिक कार्रवाई की जा सके।

आप सभी लोगों से अपील की जाती है कि उक्त प्रकरण को बिना सोचे विचारे सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में अग्रेषित करने से बचें अन्यथा कानून व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति में आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है अथवा आप जटिल कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।

 

जिला हरिद्वार उत्तराखंड

संवाददाता मौ शहजान मलिक

Leave a Comment