
अनूपगढ से डी एल सारस्वत की रिपोर्ट
पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में एक दिवसीय आमरण अनशन यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण पर कार्यवाही की मांग पहलवानों पर पुलिसिया हमले नहीं किए जाएंगे बर्दाश्त अनूपगढ कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे देश के पदक विजेता पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में तथा कुश्ती सघ अध्यक्ष-ब्रजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की माँग को लेकर अनूपगढ उपखण्ड कार्यालय के सामने शनिवार को कामरेड ओम तंवर व पंचायत समिति प्रतिनिधि रामस्वरूप जाखड़ द्वारा एक दिवसीय अनशन रखा गया। अनशनकारियों ने बताया कि देश की आन बान ओर शान बढ़ाने वाले हमारे देश के पहलवान आज अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर दिल्ली में धरने पर बैठे हैं लेकिन केंद्र सरकार उनकी ओर ध्यान नही दे रही है उल्टा सरकार प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर पुलिसिया हमला कर रही है जिसे कतई बर्दाश नही किया जाएगा।
एक तरफ केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वही दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे के खिलाफ महिला खिलाड़ीयो के योन शोषण जैसे सगींन आरोप लगाए हैं।उसके बावजूद भी ब्रजभूषण पर कोई कार्यवाही नही की गई।देश का किसान मजदूर नौजवान मांग करता है कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द करवाई की जाए और दण्डित करे। इस दौरान लछमन सिंह,शोभा सिंह ढिल्लो, पंचायत समिति श्री विजयनगर प्रधान प्रतिनिधि गुरमीत सिंह कड़ियारा, पंचायत समिति सदस्य विनोद पंवार, राकेश महला, सुनील गोदारा, बलवंत साहू, जगमाल बेगड़, ओमप्रकाश बाजीगर, कमल हिरे, विकेश बिश्नोई, मखन सिंह व मांगी लाल आदि उपस्थित रहे