गया फर्जी सिम जारी करनेवाले गिरोह का खुलासा। तीन गिरफ्तार फर्जी सिम जारी करनेवाले गिरोह का खुलासा। तीन गिरफ्तार जिले मे इनदिनों फर्जी सिम जारी करनेवाले गिरोह सक्रिय है। इस सम्बन्ध मे एस एस पी आशीष भारती ने बताया की इन लोगो द्वारा एक आधार पर फोटो बदल -बदल कर 34-34 सिम जारी करने का काम किया गया है। 8 मई को डिपार्टमेंट ऑफ़ कोम्युनिकेशन पटना से एक सरकारी ईमेल आया की बोध गया थाना अंतर्गत नाज कोम्युनिकेशन तथा गुडविल मोबाइल के मालिक की ओर से फर्जी दस्ताबेजो के आधार पर काफ़ी संख्या मे फर्जी सिमकार्ड लोगो को दिया गया है। इस सम्बन्ध मे बोध गया थाने मे प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितो की गिरफ़्तारी के लिए तकनिकी शाखा तथा बोध गया थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया। इस कांड मे शामिल नाज कोम्युनिकेशन के मालिक अनबर अली को गिरफ्तार कर लिया गया उसके निशानदेही पर मोचारीम गाँव से धर्मेन्द्र कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।एक आरोपित रंजन कुमार को मोचारीम के अपने दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनो आरोपितो द्वारा इस कांड मे अपनी सालिप्तता स्वीकार कर लिया है। इन सबो द्वारा बताया गया की ग्राहकों से ज्यादा पैसा लेकर सिम जारी किया जाता था। पुलिस द्वारा मामले का उदभेदन एक पर्सनशनीय कार्य है।
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज़ गया।