महाबली हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर झुम उठा सारा नगर

0
21

खेतिया- नगर मे हनुमान जन्मोत्सव बडे़ धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी हनुमानजी के मंदिर मे सुबह से दर्शन-पूजन के लिए सभी मंदिरों भक्त नजर आये। नगर से कुछ दुरी पर रोकडिया हनुमान जी का प्राचीन मंदिर प्रसिद्ध है। वही नागनाथ पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का गायन किया गया।हर साल हनुमान जयंती पर महाभडारा महाप्रसादी रखा जाता है। तथा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के भक्त भी इस विशाल महाभंडारे मे शामिल होते है और बडे़ आनद से प्रसादी ग्रहण करते है। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाती हैं और नगर मे बडा अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। यह शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक, अशोक रोड, टैगोर चौक, राणा प्रताप चौक होते हुए पुनः हनुमान जी मंदिर मे आकर संपन्न होती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे नगर के गणमान्य गण और युवाओ का बडा योगदान रहता हैं, वही पुलिस प्रशासन का सहयोग भी बना रहता हैं।

तहसील रिपोर्टरः-प्रशांत सिरसाठ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here